14, 15 मार्च की परीक्षा के लिए भी जारी हुआ एडमिट कार्ड; इस लिंक से तुरंत करें डाउनलोड
CUET PG 2024: एनटीए ने 14, 15 मार्च को होने वाली सीयूईटी-पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इन दिनों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी - पीजी परीक्षा का आगाज 11 मार्च से कर दिया है। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पहले जारी कर दिए गए थे। अब एनटीए ने 14 और 15 मार्च को होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। सीयूईटी - पीजी परीक्षा का आयोजन 11 मार्च, 2024 से 28 मार्च तक किया जाएगा। 14 और 15 मार्च, 2024 को परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने से पहले इन डिटेल्स को जरूर चेक करें-
छात्र का नाम
फोटो और साइन
रोल नंबर
परीक्षा का माध्यम
जेंडर
परीक्षा केंद्र का नाम और स्थान
परीक्षा का समय
सेंटर कोड
परीक्षा विषय
परीक्षा की तारीख और समय
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा।
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना होगा।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते ही सबसे पहले अपनी सीट लेनी होगी।
परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को अपने पास प्रिंटआउट किया हुआ एडमिट कार्ड रखना अनिवार्य है।
परीक्षा छूट जाने पर अभ्यर्थी स्वयं इसके लिए जिम्मेदार होंगे। एनटीए की ओर से दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाएगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए प्रवेश पत्र की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, How to Download CUET PG Admit Card 2024?
सबसे पहले उम्मीदवार सीयूईटी पीजी की ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर ‘CUET PG 2024 Admit Card Link’ पर क्लिक करें।
उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद सबमिट करें।
सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
डाउनलोड पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालें।
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment