दिल्ली के स्वास्थ्य बजट में पिछले साल की तुलना में 11 फीसदी की गिरावट हुई है। पिछले वर्ष 2023-24 में वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9742 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, जबकि इस साल 1057 करोड़ रुपये घटकर वर्ष 2024-25 के लिए 8685 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इस साल दिल्ली के बजट में स्वास्थ्य विभाग तीसरे पायदान पर रहा, जबकि पहले यह दूसरे नंबर पर रहा करता था। वहीं दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में वर्ष 2014 के मुकाबले बिस्तरों की संख्या डेढ़ गुना बढ़ गई है।
Add New Comment