Faridabad News: लावारिस कुत्तों को इधर-उधर खाना परोसने पर जुर्माना देना होगा l

14-Jun-24, 05:09:PM | 0 views, | 0 comments

Faridabad : लावारिस कुत्तों को इधर-उधर खाना परोसने पर  जुर्माना देना होगा l

 

प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में लावारिस कुत्तों को फीडिंग प्वाइंट पर ही खिलाना होगा खानाफरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित प्रिंसेस पार्क सोसाइटी की आरडब्ल्यूए ने फीडिंग प्वाइंट के अलावा लावारिस कुत्तों को इधर-उधर खाना परोसने पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। पहली बार में एक हजार, दूसरी बार में पांच हजार और तीसरी बार में 10,000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। इस संबंध में देर रात आरडब्ल्यूए की बैठक हुई।
प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में लावारिस कुत्तों के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई बार लावारिस कुत्ते गाड़ियों की चपेट में आ जाते हैं। सोसाइटी में फीडिंग प्वाइंट होने के बाद भी निवासी पार्क, टावरों के आस-पास और बेसमेंट सहित अन्य हिस्सों में लावारिस कुत्तों को खाना परोसते हैं। सड़क पर खाना खिलाने के कारण कई बार कुत्ते गाड़ियों के आगे आकर घायल हो जाते हैं। ऐसे में आपसी बातचीत के लिए बुधवार देर रात एक बैठक की गई। बैठक के लिए दो दिन पहले पशु प्रेमियों सहित अन्य लोगों को मैसेज, ईमेल, नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा कर और माई गेट एप के माध्यम से सूचित किया गया। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का कहना है कि इस बैठक में कोई भी पशु प्रेमी शामिल नहीं हुआ।

तीसरी बार में 10,000 का लगेगा जुर्माना
आरडब्ल्यूए उप प्रधान रमणीक चहल सहित अन्य ने बताया कि सोसाइटी में हुई बैठक में पशु प्रेमी अपनी बात रखने के लिए क्लब में नहीं पहुंचे। इसके अलावा किसी ने भी फोन या मैसेज के माध्यम से भी संपर्क व सुझाव नहीं दिया। ऐसे में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और निवासियों ने आपसी सहमति से कुछ नियम बनाए हैं। इसके तहत सोसाइटी में फीडिंग प्वाइंट के अलावा सड़क, पार्क, टावरों के आस-पास और बेसमेंट लावारिस कुत्तों को खाना खिलाने पर पहली बार में 1000 रुपये, दूसरी बार में 5000 और तीसरी बार में 10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। सोसाइटी में इधर-उधर खाना खिलाने वाले लोगों का वीडियो और फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करने के लिए कहा गया है।

Share This Post :




Comments




Add New Comment

Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Something is wrong please try again !!!



Call Now : +91 93503 09890
| Email : parichaytimes@gmail.com
Follow On
1st Floor, Parichay Complex, 4-5, Madhuban Rd, Veer Savarkar Block, Shakarpur, Delhi, 110092
@Copyright 2024 - Parichay Times

App Install