दोनों आरोपी गिरफ्तार कई गुना रुपये वापस मांगने पर दो भाइयों ने किया था रालोद नेता पर हमला l
Ghaziabad: दोनों आरोपी गिरफ्तार कई गुना रुपये वापस मांगने पर दो भाइयों ने किया था रालोद नेता पर हमला l
सार
डीसीपी सिटी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए हमलावर संजय नगर के रहने वाले राशिद और साहिब हैं दोनों सगे भाई हैं। राशिद राजनगर में फास्ट फूड की दुकान चलाता है। पूछताछ में उसने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसने लोकेश से डेढ़ लाख रुपये दिए थे।
विस्तार
गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र के राजनगर में गौर मॉल के पास 16 अप्रैल को दिनदहाड़े रालोद नेता लोकेश चौधरी की हत्या की प्रयास के मामले का कविनगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को खुलासा कर दिया है। लोकेश चौधरी पर दो भाइयों ने हमला किया था। पूछताछ में हमलावरों ने बताया कि उन्होंने लोकेश से डेढ़ लाख रुपये ब्याज पर लिए थे जिसमें से करीब 1.30 लाख रुपये लौटा भी चुके हैं लेकिन अब वह 4 से 5 लाख रुपये बकाया बताकर रोजाना दुकान पर आकर अभद्रता करने लगा। इसलिए उन्होंने उसपर हमला किया।
डीसीपी सिटी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए हमलावर संजय नगर के रहने वाले राशिद और साहिब हैं दोनों सगे भाई हैं। राशिद राजनगर में फास्ट फूड की दुकान चलाता है। पूछताछ में उसने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसने लोकेश से डेढ़ लाख रुपये दिए थे जिसमें से उन्होंने करीब 1.30 लाख रुपये लौटा भी दिए लेकिन लोकेश जहां भी उन्हें दिखाई देता वह उनसे तकादा करता था और गाली गलौज कर अभद्रता करता। इससे परेशान होकर उन्होंने उस पर हमला करने की साजिश रची। डीसीपी ने बताया कि हमलावरों के पास से तमंचा बरामद कर लिया गया है।
लोकेश की रीड की हड्डी में फंसी है गोली
एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि लोकेश की हालत ठीक है लेकिन चिकित्सकों ने बताया कि उसकी रीड की हड्डी में एक गोली फंसी है। ऑपरेशन कर उसे भी निकाला जाएगा।
शिकायत मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लोकेश के पास सूदखोरी का लाइसेंस नहीं होने की बात सामने आई है। अगर वह ब्याज पर पैसे देकर उगाही करता है तो इस संबंध में शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Add New Comment