मैनपुरी:- आज दिनांक 14.01.2021 को विधानसभा मैनपुरी के ग्राम अंजनी के देवी सिंह महाविद्यालय में पूर्व सांसद मा0 श्री तेज प्रताप सिंह यादव के कर कमलों से कड़कड़ाती सर्दी से बचाव हेतु उपस्थित तमाम गरीब व निर्धन परिवारों के लोगों को कम्बल वितरण किया गया।
आयोजक श्री ओमेन्द्र यादव प्रधान अंजनी, श्री रामेन्द्र यादव एवं श्री सुशील यादव द्वारा पधारे हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मा0 श्री तेज प्रताप सिंह यादव, एस0डी0ओ0, अंजनी मन्दिर के गुरूजी, जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह यादव, जिला महासचिव रामनरायन बाथम व सांसद प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र सिंह यादव, श्री सुखवीर सिंह यादव, डा0 हरेन्द्र सिंह चौहान, श्री नेमसिंह यादव, श्री कमलजीत, जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा श्री अवनीश शाक्य, श्री नीटू लोधी, श्री शिवम सोती, श्री आनन्द दिवाकर, श्री विजय कठेरिया एवं तमाम पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का फूलमाला, पगड़ी व शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।
आयोजक ने बताया कि गरीब लोगों को वितरण हेतु 3000 कम्बलों की व्यवस्था की गई ओमेन्द्र यादव प्रधान अंजनी द्वारा एक लाख रूपये की सहयोग राशि पार्टी कोष हेतु जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह यादव को प्रदान की। साथ ही ग्राम पंचायत अंजनी को निःशुल्क वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ बटन दबाकर पूर्व सांसद मा0 श्री तेज प्रताप सिंह यादव जी द्वारा किया गया। इससे तमाम बेरोजगार युवा लाभान्वित हो सकेंगे।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह यादव अंजनी, वीरेन्द्र सिंह, सुशील, धर्मेन्द्र, विनोद, सोबरन सिंह, रघुनन्दन सिंह, जीवनलाल, कमल सिंह, लालू यादव, राजू यादव, रामेन्द्र सिंह, रंगलाल, हेमसिंह, सचिन, विपिन, रामकिशन, लटूरीलाल, छेदालाल, शिशुपाल सिंह, मोतीलाल, रामप्रसाद, सुधीर, ध्रुव, रामचन्द्र, टिंकू यादव आदि तमाम निर्धन व असहाय लोग उपस्थित थे।
साथ ही विधानसभा करहल के जैन इण्टर कालेज करहल में माँ पद्मावती चेरिटेबिल ट्रस्ट करहल के तत्वावधान में पूर्व सांसद मा0 श्री तेज प्रताप सिंह यादव के कर कमलों द्वारा गरीब लोगों को शीत से बचाव हेतु कम्बल वितरित किये गये।