School Closed: ये है खास वजह गाजियाबाद और नोएडा में तीन दिन स्कूल रहेंगे बंद, प्रशासन का फैसला l
कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद के बाद नोएडा में स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है। गाजियाबाद में दो अगस्त और नोएडा में एक अगस्त तक स्कूल बंद रहेंगे।
कावड़ यात्रा को देखते हुए एनसीआर में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। गाजियाबाद और नोएडा में स्कूल दो अगस्त तक बंद रहेंगे। बच्चों का आने जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने फैसला लिया है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों में 31 जुलाई और एक अगस्त को ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। दोनों दिन स्कूल बंद रहेंगे। कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी ने इस बावत आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। सभी स्कूलों को इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। कांवड़ यात्रा की वजह से स्कूल आने वाले बच्चों को परेशानी से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
गाजियाबाद में भी स्कूल रहेंगे बंद
वहीं गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को देखते हुए सभी स्कूलों की 29 जुलाई से दो अगस्त तक छुट्टियां की गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि जलाभिषेक और शिवरात्रि होने के कारण गाजियाबाद सीमा से बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर अलग-अलग राज्यों और जनपदों को जाते हैं। जिसकी वजह से वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार जिले के बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विद्यालय और माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा, संस्कृत बोर्ड के अंतर्गत संचालित विद्यालय 29 जुलाई से दो अगस्त तक बंद रहेंगे। उन्होंने सभी प्राचार्य, प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है।
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment