Rain in Delhi-NCR: मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हुई बूंदाबादी से लोगों को मिली गर्मी और लू से राहत l
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवा के साथ बारिश की बूंदों से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवा के साथ बारिश की बूंदों से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। गुरुगाम में मध्यम बारिश हुई, जिससे लोगों को दिनभर की तपिश से कुछ राहत का एहसास हुआ। हालांकि धूलभरी आंधी चलने से रास्ते पर चल रहे लोगों की काफी परेशानी हुई। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक तेज हवा चलने से राजधानी का पारा 43 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि यह आंकड़ा शुक्रवार को 45.8 रिकॉर्ड हुआ था।
मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही अंदेशा जता दिया था कि शनिवार से दक्षिण पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम करवट लेगा। ऐसे में हल्की बारिश होगी। इससे पहले शुक्रवार को दिनभर सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल नजर आए थे। गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह से ही घरों में कैद रहे। सुबह से ही गर्म हवाएं चलीं, जिसने लोगों को लू का एहसास कराया। अधिकतर इलाकों में लू की स्थिति रही थी।
कल भी बारिश की संभावना
प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिल्ली में दो जून को भी तेज धूलभरी आंधी के बाद हल्की बारिश की संभावना है। वहीं तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को सूरज की तपिश से राहत मिलेगी।
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment