मरने से पहले ये थे आखिरी बोल: 'पति-पत्नी का आपसी...', नवविवाहिता के बाद युवक ने भी खाया जहर, दोनों की हुई मौत l
Ghaziabad News Today: पहले 22 वर्षीय नवविवाहिता ने जहर खा लिया। पत्नी की हालत बिगड़ती देख पति शिवा ने भी जहर खा लिया। नजदीकी सीएचसी में पहले नवविवाहिता की मौत हो गई। इसके बाद पति की भी मौत हो गई।
गाजियाबाद के मुरादनगर में मंगलवार को पहले 22 वर्षीय विवाहिता ने जहर खा लिया। पत्नी की हालत बिगड़ती देख पति ने भी जहर खा लिया। दोनों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों की शादी तीन महीने पूर्व ही हुई थी।
जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय भावना पत्नी शिवा ने आपसी झगड़े में जहर खा लिया। पत्नी की हालत बिगड़ते देख पति शिवा (22 वर्ष) पुत्र दीपक निवासी कुटी रोड मुरादनगर ने भी जहर खा लिया। भावना की सीएचसी में मृत्यु हो गई। शिवा जब होश में था तो एसीपी मसूरी ने उसका कथन दर्ज किया, जिसमें शिवा ने जहर खाने के पीछे की वजह पति-पत्नी का आपसी झगड़ा बताया।
इसके बाद शिवा को संजयनगर रेफर किया गया। संजय नगर हॉस्पिटल में शिवा को भी चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, फिर फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया। दोनों के परिवार वाले मौके पर मौजूद हैं। दोनों की शादी तीन महीने पूर्व ही हुई थी। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment