दिल्लीवालों राहत की खबर: AQI में हुआ हल्का सा सुधार, आज आसमान रहेगा साफ; रविवार से बिगड़ेगी आबोहवा !
Delhi NCR AQI News: राजधानी दिल्ली में हवा की गति तेज होने से शनिवार को वायु प्रदूषण में मामूली सा सुधार हुआ है। चार दिन बाद शुक्रवार को लोगों ने खराब हवा में सांस ली। लेकिन आज आसमान साफ रहने की उम्मीद है।
राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में शनिवार को हवा की गुणवत्ता में एक दिन पहले की तुलना में थोड़ी सा सुधार हुआ है। वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 237 पर पहुंच गया है। लेकिन अभी भी राजधानी की हवा मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार खराब श्रेणी में है। सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि शनिवार से वायु प्रदूषण और परेशान करेगा। इस दौरान हवा बेहद खराब रह सकती है।
बीता दिन ऐसा रहा प्रदूषण का स्तर
बीते शुक्रवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में धुंध की एक परत छाई रही। शुक्रवार को एक्यूआई 283 दर्ज किया गया था। आनंद विहार में एक्यूआई 400 के पार रही। रोहिणी, द्वारका, मुंडका और बवाना इलाके में एक्यूआई 300 के पार रहा। यह बेहद खराब श्रेणी में हवा है। जबकि, विवेक विहार, आरके पुरम सहित 27 इलाकों में हवा खराब श्रेणी में रही।
हवा की वजह से दिल्ली के प्रदूषण में हुआ थोड़ा सा सुधार
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, शुक्रवार को हवा पश्चिम से उत्तर-पूर्व दिशा से चली। इस दौरान हवा की गति 6 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। शनिवार को हवा पूर्व से उत्तर-पूर्व दिशाओं से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति छह से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेगी। वहीं, रविवार को हवा की दिशा बदलेगी।
ऐसे में हवा दक्षिण-पूर्व से पूर्व दिशा से चल सकती है। जबकि सोमवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। वेंटिलेशन इंडेक्स 10500 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 3000 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक शुक्रवार को हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 15.566 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.476 फीसदी रही। जबकि बृहस्पतिवार को पराली धुएं की हिस्सेदारी 14.508 फीसदी रही।
आज आसमान रहेगा साफ
दिल्ली में दिन के समय लोगों का गर्मी परेशान कर रही है। वहीं, सुबह व शाम गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक के साथ 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक के साथ 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा। रिज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
एनसीआर में प्रदूषित शहर
दिल्ली-------270
गाजियाबाद----200
नोएडा-------222
ग्रेटर नोएडा----199
गुरुग्राम-------162
फरीदाबाद-----153
(नोट: आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिकतम एक्यूआई दर्ज
आनंद विहार---------401
जहांगीरपुरी----------318
वजीरपुर------------305
मुंडका-------------304
एनएसआईटी द्वारका----299
बवाना-------------295
(नोट : यह सभी आंकड़ें सीपीसीबी के मुताबिक)
नोएडा में भी प्रदूषण का वही हाल
नोएडा में जहां शुक्रवार को वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, ग्रेटर नोएडा की वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया। नोएडा का एक्यूआई 222 तो ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 199 रहा।
विशेषज्ञों ने बताया कि यह बदलाव हाल के दिनों में क्षेत्र में कम प्रदूषणकारी गतिविधियों और मौसम की अनुकूल परिस्थितियों के कारण संभव हुआ है। विशेषज्ञों ने अभी भी सावधानी बरतने की सलाह दी है। शुक्रवार सुबह तिलपता के पास सर्विस रोड किनारे कूड़े में आग लगाने की घटना हुई। वहीं प्रदूषण विभाग की ओर से आग लगाने की घटनाओं पर कार्रवाई की जा रही है।
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment