गुरुग्राम में बारिश बनी आफत: सड़कों पर फंसी गाड़ियां, लोग हुए परेशान तो संकट मोचन बनी ट्रैफिक पुलिस l
बुधवार की शाम आई तेज बारिश ने गर्मी और उमस से तो राहत दी मगर लोगों को जाम और जल भराव से जूझना पड़ा। शाम में कार्यालय से लौटते लोगों ने दिल्ली गुरुग्राम बार्डर, शहर के मुख्य चौक चौराहों पर लंबे जाम से जूझना पड़ा। मानेसर की ओर द्वारका एक्सप्रेस वे पास हाईवे पर भी लोगों को काफी जाम से जूझना पड़ा। गुरुग्राम दिल्ली बार्डर के पास एंबीयंस मॉल से लेकर दूर तक लंबा जाम रहा। खेड़की दौला टोल, पटौदी चौक, सेक्टर चार-सात चौक समेत कई अन्य इलाकों में भी बारिश के बाद तक लोग लंबे जाम से जूझते रहे। शाम सात बजे शुरू हुई बारिश करीब आधे घंटे तेज हुई इसके बाद धीमी बारिश होती रही मगर इस बीच शहर के बहुत सारे इलाके जलमग्न हो गए।इस दौरान गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के निर्देशन में कार्य करते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज ने यातायात में तैनात सभी सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात निरीक्षकों, जोनल अधिकारियों व कर्मचारियों को बरसात के दौरान ड्यूटी करने के सम्बन्ध में उचित दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज ने बारिश के कारण बनी जलभराव की परिस्थिति से निपटने के लिए यातायात में तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीयो को अपनी ड्यूटी मुस्तैदी के साथ-साथ कावड़ियों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए निर्देश दिए। जगह-जगह जल भराव के कारण वाहन चालकों और कावड़ियों को अपनी यात्रा के समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए जल भराव में फंसे वाहनों को निकालने के लिए चिन्हित स्थानों पर क्रेन तैनात कराई गई, ताकि किसी भी वाहन के खराब होने की स्तिथि मे उसको तुरंत रोड से साईड में सुरक्षित स्थान पर खड़ा करके आमजन की मदद की जा सके।इतना ही नहीं वाहनों को सुगमता से चलाया जा सके। गुरुग्राम में अधिक बरसात होने के कारण सीआरपीएफ चौक, माता मंदिर रोड, सैक्टर 21/22 कट, महावीर चौक, हनुमान चौक, ट्यूलिप गार्डन, खांडसा रोड, राजीव चौक अंडरपास, नरसिंहपुर, खुशाल चौक, वाटिका चौक, सैक्टर 46/47 रेड लाईट, बख्तावर चौक,बिलासपुर चौक इस्कॉन मन्दिर और ऐरिया माल बादशाहपुर, शनि मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर जलभराव होने के कारण कई वाहन पानी में खराब हो गए।जिनको यातायात पुलिस गुरुग्राम ने बारिश में भीगते हुए खराब वाहनों को पानी से बाहर निकालकर रोड किनारे सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया। इसके साथ-साथ कांवड़ियों को भी चौक चौराहा सुरक्षित तरीके से पूरी रात पार कराया। यातायात पुलिस गुरुग्राम ने बरसात के कारण रोड पर टूटकर गिरे पेड़ों, डालियों को आरी की मदद से काटकर रोड से हटाया। जिससे वाहनों का संचालन सफलता/सुगमता से कराया।
वहीं बारिश के कारण जलभराव की स्थित उत्पन्न होने पर व बारिश के दौरान भी कावड़ियों और लोगों की सेवा, सुरक्षा और सहायता के लिए अपनी ड्यूटी ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ करने का दृढ़ संकल्प ले रखा है। आमजन से भी अपील की जाती है कि बरसात के दिनों में प्राइवेट साधनों के इस्तेमाल की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें। बरसात के इन दिनों में अधिक जरूरत होने पर ही अपने वाहन सहित घर से बाहर निकले।
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment