Noida Traffic Advisory: 500 पुलिसकर्मी करेंगे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की सुरक्षा, ये मार्ग रहेंगे डायवर्ट l
सेक्टर-32 स्थित इस्कॉन मंदिर के सामने वाले मार्गों पर आज आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जानिए किन-किन रास्तों पर डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर इस्कॉन मंदिर व सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर समेत शहर के अन्य मंदिरों के आसपास करीब 500 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-32 स्थित इस्कॉन मंदिर के सामने वाले मार्गों पर आज आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग का उपयोग कर गंतव्य की ओर आने-जाने वाले वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को ही इस बारे में अपना डायवर्जन प्लान जारी कर चुकी है। वाहन चालकों से अपील की गई है कि सेक्टर-32 स्थित इस्कॉन मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस वजह से गिझोड़ चौराहे से लेकर नोएडा हाट तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। जिन वाहनों को गिझौड़ चौराहे से अट्टा अंडरपास की ओर आना है, वह वाहन होशियारपुर तिराहे से दांयीं ओर मुड़कर सिटी सेंटर, समरविला तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
जिनको इस्कॉन मंदिर आना है, वह एडोब बिल्डिंग के बराबर में बनी पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल मंदिर में प्रवेश करेंगे। वीवीआईपी सेक्टर 33, 34 तिराहे से प्रवेश कर शिल्प हॉट पार्किंग में अपने वाहन को खड़ा कर पैदल जा सकेंगे। इसके अलावा सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर और सेक्टर-दो स्थित लाल मंदिर के पास भी आवश्यकतानुसार वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment