Delhi-NCR AQI: आज भी एक्यूआई बेहद खराब, जहरीली हवा से दिन-पर-दिन बिगड़ते जा रहे हालात; जानें अपने इलाके का हाल l

11-Nov-24, 02:22:PM | 0 views, | 0 comments

Delhi-NCR AQI: आज भी एक्यूआई बेहद खराब, जहरीली हवा से दिन-पर-दिन बिगड़ते जा रहे हालात; जानें अपने इलाके का हाल l

Delhi-NCR AQI Today: दिल्ली समेत एनसीआर में प्रदूषण रोकथाम के बीच बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सांसों पर खतरा बरकरार है। कई इलाकों की हवा 400 के पार है। तो कहीं 300 एक्यूआई है। राजधानी में में हवा की खराब स्थिति बनी हुई है।

Delhi-NCR AQI: सर्द होते मौसम के साथ बढ़ रहे प्रदूषण से लोगों की समस्या बढ़ गई है। सुबह और शाम के समय सड़क पर निकल रहे लोग लंबे समय तक खांसी, आंखों व गले में जलन, सांस लेने में दिक्कत के साथ परेशान है। आज सोमवार सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की एक हल्की चादर नजर आई। 

अक्षरधाम के आसपास के क्षेत्र में धुंध की एक परत नजर आई। जहां एक्यूआई 378 दर्ज किया गया है, सीपीसीबी के अनुसार, प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में है। आनंद विहार- 382, बवाना- 401, अशोक विहार- 380 एक्यूआई दर्ज हुआ है। यह आकंड़े सुबह आठ बजे तक के हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के कालिंदी कुंज में यमुना नदी में जहरीला झाग तैरते दिख रहे हैं। जिसकी वजह से नदी में प्रदूषण का स्तर उच्च बना हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम सर्द होने के साथ प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। निचले स्तर पर प्रदूषण कण होने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसमें ऐसे लोग भी परेशान हो रहे हैं जिन्हें पहले कोई समस्या नहीं रही।

सफदरजंग में दृश्यता 500 मीटर दर्ज
राजधानी में स्मॉग और धुंध ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इससे दृश्यता बेहद कम दर्ज की जा रही है। जैसे-जैसे सर्दी करीब आ रही है, वैसे ही दृश्यता में गिरावट देखने को मिल रही है। रविवार को सफदरजंग में सुबह के समय दृश्यता 500 मीटर रही। जोकि अमूमन इस समय एक हजार मीटर से अधिक रहती है। वहीं, सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर छह बजे के बीच पालम में 700 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड की गई। इससे सुबह के समय लोगों को दूर तक देखने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को हुई। साथ ही, स्मॉग की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यही नहीं, आंखों में भी जलन महसूस की गई।

दिल्ली समेत एनसीआर में प्रदूषण का स्तर
सीपीसीबी के अनुसार मौसमी बदलाव के चलते वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला। ऐसे में लगातार तीन दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुधार आ रहा है। इससे रविवार को एक्यूआई 334 दर्ज किया गया। हालांकि, अभी भी हवा बेहद खराब है। यह शनिवार की तुलना में 18 सूचकांक की कमी आई है। वहीं, शुक्रवार के मुकाबले 46 सूचकांक की गिरावट है। उधर, एनसीआर में सबसे साफ हवा फरीदाबाद की रही। यहां एक्यूआई 122 रहा, जोकि मध्यम श्रेणी है। इसके बाद गाजियाबाद में हवा में सुधार देखने को मिला। यहां एक्यूआई 232 रहा। वहीं, गुरुग्राम में 260, ग्रेटर नोएडा में 249, नोएडा में 220 एक्यआई रहा। इन शहरों में लोगों ने खराब हवा में सांस ली।

वायु प्रदूषण में पराली की हिस्सेदारी बढ़ी
बवाना, आनंद विहार, अशोक विहार समेत 24 इलाकों में हवा बेहद खराब और दो इलाकों में हवा खराब रही। वेंटिलेशन इंडेक्स 3200 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 7000 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 11.994 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.117 फीसदी रही। जबकि शनिवार को पराली के धुएं की हिस्सेदारी 20.556 फीसदी रही। जबकि शुक्रवार 17.814 प्रतिशत थी। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक हवाएं दक्षिण-पूर्व से पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। सोमवार को भी हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। वहीं, मंगलवार को हवाएं विभिन्न दिशा से चलेंगी।

स्मॉग के साथ छाएगा कोहरा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग, हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा व धुंध रहने की संभावना है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध की संभावना। इस दौरान मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। राजधानी में सुबह व शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक के साथ 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक के साथ 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा। रिज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि प्रदूषण की किसी को कोई चिंता नहीं है। दिल्ली में भ्रष्ट राजनीति चल रही है। दिल्ली सरकार, केजरीवाल और आतिशी के पास जवाब नहीं है। केंद्र सरकार ने इस मामले से खुद को दूर रखा है। प्रदूषण का मुद्दा दिल्ली की जनता के लिए एक बड़ा मसला है।

Share This Post :




Comments




Add New Comment

Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Something is wrong please try again !!!





Top 10 Posts
Rahul Gandhi: दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों से मिले राहुल गांधी, मजदूरों के…
Satta Ka Sangram: छात्राओं ने महिला सुरक्षा को लेकर मजबूती से उठाई…
कांग्रेस को AAP की नसीहत: हरियाणा चुनाव के नतीजे से सबक सीखने…
Meerut Metro: 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी स्वदेशी तकनीक…
गाजियाबाद में मुठभेड़: देर रात दो बदमाश गिरफ्तार, दोस्त की हत्या के…
Kanwar Yatra: गाजियाबाद में कांवड़ियों ने जमकर मचाया उत्पात, पुलिस की गाड़ी…
Ghaziabad Suicide: 18वीं मंजिल से छलांग लगा महिला ने की आत्महत्या, मृतका…
Delhi: लाजपत नगर के अस्पताल में लगी आग, अफरा-तफरी का माहौल l
IPL 2024: कप्तानी विवाद पर रोहित ने तोड़ी चुप्पी, बताया MI की…
Election Results : दिल्ली के 162 में से 148 उम्मीदवारों की जमानत…
Call Now : +91 93503 09890
| Email : parichaytimes@gmail.com
Follow On
1st Floor, Parichay Complex, 4-5, Madhuban Rd, Veer Savarkar Block, Shakarpur, Delhi, 110092
@Copyright 2024 - Parichay Times

App Install