हाथ में बंधा कलावा गेट के नुकीले सरिये में फंसा... UPSC की तैयारी कर रहे छात्र ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम l
दिल्ली के पटेल नगर की जिस गली के पीजी में निलेश राय रहता था, उसके कोने पर बिजली वितरक कंपनी का खंभा लगा हुआ है। उस खंभ से एक अर्थ का तार जमीन में लगा हुआ है। पानी भरा तो वह अर्थ का तार पानी में डूब गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी अर्थ के तार की वजह से पानी में करंट उतरा और निलेश की जान चली गई।
हादसे के समय मकान मालिक अतुल दुआ दफ्तर में मौजूद थे। उनको घर से हादसे की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। देखा कि लोहे के गेट पर निलेश का दाहिना हाथ सरिये में फंसा था। उसके हाथ में बंधे कलावा नुकीले सरिये में फंसा हुआ था। उस समय भी बूंदाबांदी हो रही थी। सूचना मिलकर पुलिस भी वहां पहुंच गई।किसी तरह लकड़ी की मदद से निलेश के हाथों को गेट से छुड़ाया गया। इसके बाद उसे सूखे स्थान पर घसीटा गया। बाद में उसे अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद उस एरिया को पीली रिबन लगाकर सील कर दिया गया। फिलहाल वहां से गुजरने में भी लोग घबरा रहे हैं।
निलेश के पीजी मालिक अतुल दुआ ने बताया कि वह परिवार के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं जबकि पहली मंजिल पर उनके छोटे भाई अजय दुआ रहते हैं। दूसरी और तीसरी मंजिल पर इन लोगों ने छात्रों के लिए रूम बनाए हुए हैं, जहां करीब 15 छात्र रहते हैं। इनसे पांच से नौ हजार के बीच किराया लिया जाता है।
सड़क पर भरे पानी से सोसाइटी के गेट में उतरा करंट, छात्र की मौत
दिल्ली के पटेल नगर इलाके में प्रशासन की लापरवाही की वजह से परवान चढ़ने से पहले ही एक चमकता हुआ सितारा बुझ गया। सोमवार दोपहर हुई बारिश के बाद संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी कर रहा युवक लाइब्रेरी से चाय पीने निकला था। वहां से वापस घर लौटते समय उसे अपनी ही गली के गेट से जोरदार करंट लगा और वह वहीं चिपक गया।पड़ोसियों ने उसे लोहे के गेट से चिपके देखा तो फौरन पुलिस को खबर दी। बाद में पुलिस व स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवक को गेट से छुड़वाया और पीसीआर की मदद से आरएमएल अस्पताल भेजा। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त निलेश राय (26) के रूप में हुई है।
दरअसल बारिश के बाद काॅलोनी में करीब एक से डेढ़ फीट पानी भर गया था। गली के गेट के पास ही निजी बिजली वितरक कंपनी का खंभा लगा था। आशंका व्यक्त की जा रही इसी खंभे से गेट में करंट उतारा और निलेश हादसे का शिकार हो गया। मध्य जिला के रणजीत नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके का मुआयना किया है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से गांव देवरिया, जमानिया तहसील, गाजीपुर, यूपी का रहने वाला निलेश पिछले करीब तीन साल से दिल्ली के पटेल नगर साउथ में पीजी में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था।
निलेश ने बेंगलुरु के एक नामी संस्थान से बीटेक किया था। उसका सपना आईएएस अधिकारी बनने का था। निलेश ने इस वर्ष यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास भी कर ली थी। अब वह मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटा हुआ था। पढ़ाई के लिए वह घर के पास ही एक लाइब्रेरी में जाता था। सोमवार दोपहर के समय वह अपने लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश धीमी हुई तो वह चाय पीने के लिए वहां से निकल गया। गली से चंद कदमों की दूरी पर चाय की दुकान थी। वहां से चाय पीकर वह अपनी गली के कोने पर पहुंचा। बारिश तेज होने के कारण गली के एंट्री प्वाइंट पर एक-डेढ़ फीट पानी भारा था। निलेश पानी से बचकर एक ओर से जाने लगा। जैसे ही उसने गली में लगे लोहे के गेट को पकड़ा, उसे करंट लगा और वह गेट से चिपक गया।रणजीत नगर थाना पुलिस को दोपहर में पटेल नगर साउथ, पावर जिम के पास एक युवक के करंट लगने की खबर मिली थी। घटनास्थल पर बारिश का पानी भरा हुआ था, छात्र को लोहे के गेट से करंट लगा था, छानबीन के बाद इस संबंध में सोमवार को ही मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की छानबीन जारी है।
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment