UP: 'हमें अस्पताल ले जाओ दर्द हो रहा है' आग में झुलसे अंकित और मुकेश मांगते रहे मदद l

24-Jun-24, 05:02:PM | 0 views, | 0 comments

UP: 'हमें अस्पताल ले जाओ दर्द हो रहा है' आग में झुलसे अंकित और मुकेश मांगते रहे मदद l

गाजियाबाद के साहिबाबाद में न्यू डिफेंस कालोनी में सब्जी विक्रेता नाथूराम के निर्माणाधीन मकान में रविवार सुबह 11:30 बजे खाना बनाने के दौरान सिलिंडर लीक होने से आग लग गई। हादसे में नाथूराम के साले मुकेश की पत्नी बागमती (40), बेटी हिमानी (18) और प्रियंका (16) जिंदा जल गए।
कोई मुझे अस्पताल ले जाओ दर्द हो रहा है, आ जाओ रोते हुए आग में झुलसे अंकित घर के बाहर सड़क किनारे बैठ बोलने लगे। उनके पास खड़े मुकेश भी दर्द में कराह रहे थे। लोग दोनों का वीडियो बना रहे थे। एंबुलेंस आने में देरी होने पर आसपास के लोगों में रोष बढ़ गया। लोग अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल ले जाने लगे।
घर में लगी आग को बुझाने के बाद आसपास के लोग अंदर घर में घुसे और आग में झुलसे लोगों को बाहर निकालने लगे। तभी पुलिस भी पहुंच गई। एक-एक कर घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू हुआ। लोगों ने घर से अंकित और मुकेश को बाहर निकालकर सड़क किनारे छोड़ दिया। 

सड़क किनारे एक पड़ोसी ने अपने घर से खाट निकालकर बिछा दी। दोनों को खाट पर बैठा दिया। दोनों आग में झुलस चुके थे। आग में झुलसने के बाद अंकित और मुकेश दर्द में कराहने लगे। आसपास के कुछ लोग दोनों घायलों के वीडियो बनाने लगे। 

इसके बाद लोग एंबुलेस को फोन करने लगे। पड़ोसी सोनू प्रजापति ने बताया कि लोग एंबुलेस को फोन करते रहे, लेकिन फोन नहीं मिला। करीब 10 मिनट तक घायल घर के बाहर दर्द में चिल्लाते रहे। 

 

फोन नहीं मिलने पर आसपास के लोग अपने वाहनों से घायलों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाने लगे। कुछ देर बाद एंबुलेस मौके पर पहुंची। लोगों ने बताया कि अगर लोग एंबुलेस का इंतजार करते रहते, तो मौत का आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता था।

लीकेज से सिलिंडर में लगी आग, तीन जिंदा जले
आपको बता दें कि गाजियाबाद के साहिबाबाद में न्यू डिफेंस कालोनी में सब्जी विक्रेता नाथूराम के निर्माणाधीन मकान में रविवार सुबह 11:30 बजे खाना बनाने के दौरान सिलिंडर लीक होने से आग लग गई। हादसे में नाथूराम के साले मुकेश की पत्नी बागमती (40), बेटी हिमानी (18) और प्रियंका (16) जिंदा जल गए।

 

वहीं, मुकेश, उनका बेटा अंकित और नाथूराम के दामाद सोनू बुरी तरह से झुलस गए हैं। तीनों घायलों का गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल दिल्ली में उपचार चल रहा है। आग से लोगों को बचाने के दौरान नाथूराम भी घायल हो गए हैं।

 

 

हादसे के समय बागमती खाना बना रही थीं और पति मुकेश दोनों बेटियों के साथ पास में ही बैठकर खाना खा रहे थे। इसके अलावा सोनू टाइल्स लगाने के लिए ग्राइंडर मशीन से दरवाजे को काट रहा था। आग लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आग से दो सिलिंडर जल गए लेकिन उनमें धमाका नहीं हुआ।

 

लोगों ने उन्हें उठाकर खाली प्लाट में फेंक दिया। अग्निशमनकर्मियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने पानी और रेत डालकर आग पर काबू पा लिया। एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि निर्माणाधीन मकान में सिलिंडर में गैस लीक होने से आग लगी थी। घायल मकान मालिक की हालत खतरे से बाहर है।

Share This Post :




Comments




Add New Comment

Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Something is wrong please try again !!!





Top 10 Posts
बदला मौसम का मिजाज: दिल्ली-NCR में ठंडी हवा से खिले लोगों के…
Rain in Delhi: राजधानी के कई इलाकों में झमाझम बरसे बदरा, लोगों…
मतदाताओं की पुलिस से झड़प मेरठ में बूथ में अंदर फोन ले…
Delhi: शकरपुर इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और साले की…
Meerut Metro: 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी स्वदेशी तकनीक…
Delhi: 'सुप्रीम कोर्ट ने तानाशाही को कुचला', BJP पर बरसे सिसोदिया; बजरंगबली…
बृज भूषण सिंह को राहत: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में…
Delhi: 'जेल में जानबूझकर कम कैलोरी वाली डाइट ले रहे सीएम अरविंद…
'सभी मेडिकल रिपोर्ट मिलेंगी': केजरीवाल को बड़ी राहत, पत्नी सुनीता डाइट पर…
CM ने गिरफ्तारी को दी थी चुनौती केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली…
Call Now : +91 93503 09890
| Email : parichaytimes@gmail.com
Follow On
1st Floor, Parichay Complex, 4-5, Madhuban Rd, Veer Savarkar Block, Shakarpur, Delhi, 110092
@Copyright 2024 - Parichay Times

App Install