'अपनी औकात बता रहे हो': आखिर किस बात पर गुस्सा हुईं सीमा हैदर, बोलीं- हम पति-पत्नी हम एक रिश्ते में हैं l
एक यूजर ने सीमा और सचिन को मां बेटा कर दिया। जिसके बाद सीमा हैदर को गुस्सा आ गया। सीमा ने इंस्टाग्राम पर करारा जवाब दिया है।
पिछले साल मई में नेपाल के रास्ते सचिन के साथ अवैध रूप से भारत आईं सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर सीमा-सचिन हमेशा एक्टिव रहते हैं। बीते दिन दोनों का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया। जिसमें फॉलोअर्स के साथ दोनों का इंटेरैक्शन हुआ। इस दौरान एक यूजर ने कमेंट किया तो सीमा को गुस्सा आ गया। भड़की सीमा हैदर ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुना दी।
एक यूजर ने कमेंट कर सचिन-सीमा की जोड़ी को मां-बेटे की जोड़ी बता दिया। इसके बाद सीमा ने वीडियो में ही कमेंट पर करारा पलटवार किया। सीमा ने कहा कि हम दोनों पति-पत्नी हैं। हमारे बीच सब कुछ होता है। हम एक रिश्ते में हैं।
सीमा हैदर की बढ़ी मुश्किलें
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में स्थानीय युवक सचिन मीणा के साथ रह रही पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर के अधिवक्ता मोमिन मलिक ने सचिन मीणा के खिलाफ नेपाल के मानव तस्करी निषेध ब्यूरो, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय सहित काठमांडू के पुलिस थाने में शिकायत दी है। शिकायत में सीमा हैदर के बच्चों को अवैध रूप से बंधक बनाने, उनका धर्म परिवर्तन करने और अवैध रूप से बॉर्डर पार करने के आरोप लगाए गए हैं।
सन 2023 में सीमा हैदर नेपाल के रास्ते अपने तीन बच्चों को लेकर सोशल मीडिया दोस्त सचिन मीणा के साथ रहने के लिए भारत आ गई थी। इसके बाद से ही उन पर भारतीय अदालत में तो मामला विचाराधीन है ही। अब नेपाल में भी इस मामले में शिकायत हुई है।
गुलाम हैदर के अधिवक्ता मोमिन मलिक ने बताया कि नेपाल के गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, भारतीय उच्चायुक्त, पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ-साथ भारतीय गृह मंत्रालय से भी शिकायत की गई है। शिकायत में उस होटल मालिक को भी शामिल किया गया है जिसमें सचिन और सीमा झूठ बोलकर रुके थे। यहां पर इन लोगों ने अपना नाम और पता भी गलत बताया था।
पबजी मोबाइल के जरिए हुई दोस्ती
एआरवाई न्यूज की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग (एनसीआरसी) ने सीमा हैदर के बच्चों की सुरक्षित वापसी की मांग की है। सीमा (27 वर्षीय) का पति गुलाम हैदर अभी पाकिस्तान में है।सीमा ने सचिन से शादी करने के लिए चार बच्चों के साथ भारत में प्रवेश किया था। उनकी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पबजी मोबाइल के जरिए दोस्ती हुई थी।
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment