Gurugram Accident: गलत दिशा से आ रही कार से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत l
कोटा, राजस्थान के रहने वाले प्रदुम ने बताया कि उसका दोस्त अक्षत से बाइक से द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी की ओर जा रहा था, इस दौरान सामने से आ रही एसयूवी कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
साइबर सिटी में रविवार को सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में डीएलएफ फेज 2 थाना पुलिस मृतक के दोस्त के बयान पर आरोपी कुलदीप ठाकुर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
कोटा, राजस्थान के रहने वाले प्रदुम ने बताया कि उसका दोस्त अक्षत से बाइक से द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी की ओर जा रहा था, इस दौरान सामने से आ रही एसयूवी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे पास के ही निजी अस्पताल में ले जाया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ है। जिससे पता चला है कि घटना का वीडियो बनाया जा रहा था। इसी दौरान गलत दिशा से आ रही कार से लगी टक्कर में युवक की मौत हुई है।
एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक का कहना है कि मृतक के दोस्त के बयान पर पुलिस ने वाहन संख्या के आधार पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया। इस तरह की घटना दोबारा न हो इसे लेकर पुलिस टीम को सतर्कता रखना का आदेश दिया गया है।
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment