बवाल की तस्वीरें: यती नरसिंहानंद के लिए महापंचायत में जा रहे लोगों को पुलिस ने दौड़ाकर पीटा, अखाड़ा बना डासना l
पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के समर्थकों को पुलिस ने रविवार को डासना में दौड़ाकर पीटा। ये लोग डासना के देवी मंदिर में नरसिंहानंद के समर्थन में महापंचायत करने जा रहे थे। मंदिर की ओर जाने वाले हर रास्ते पर तैनात पुलिस ने 90 लोगों को हिरासत में ले लिया।इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे कुछ लोगों ने बैरिकेड गिराकर मंदिर की ओर जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें खदेड़ा। पुलिस की लाठियों से बचकर भागते कई लोग गिर जाने से चोटिल हो गए। इस घटना के बाद मंदिर के आसपास की दुकानें बंद हो गईं।
शनिवार की रात से ही पूरे इलाके को छावनी बनाकर पुलिस ने मंदिर में महापंचायत नहीं होने दी। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से आए साधु-संतों को भी मंदिर में नहीं जाने दिया। दोपहर एक बजे लोनी के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर पहुंचे तो उन्हें भी रोक लिया।
इस पर विधायक ने समर्थकों समेत मंदिर के पास हाईवे-नौ पर ही पंचायत की। विधायक ने कहा कि वह पुलिस अफसरों की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। पंचायत में मुख्य रूप से चार अक्तूबर को डासना के देवी मंदिर के बाहर पथराव करने वाले लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग रखी गई। चेतावनी दी कि अगर सात दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा।
हाईवे पर लगीं वाहनों की कतारें
तीन बजे तक चली महापंचायत से हाईवे पर दोनों ओर ट्रैफिक जाम हो गई। वाहनों की तीन किलोमीटर तक लंबी लाइनें लग गईं। पंचायत खत्म होने के बाद भी दो घंटे तक वाहन रेंगकर चले। परेशान होकर लोग हाईवे से उतरकर गांव के रास्तों से निकले।
छह राज्यों से पहुंचे लोग
महापंचायत के पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, बागपत, शामली के साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा से लोग आए। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से 50 साधु-संत भी पहुंचे। पुलिस के रोकने पर साधु-संतों ने कहा, पुलिस जहां रोके, वहीं पर लोग बैठ जाएं और पंचायत करें।
हलका बल प्रयोग किया
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी. ने बताया कि निषेधाज्ञा लगी होने के बावजूद बिना अनुमति महापंचायत के लिए जमा हुए 70 लोगों को हिरासत में लिया गया। कुछ लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, उन पर हलका बल प्रयोग किया गया। बिना अनुमति जमा हुए सभी लोगों पर केस दर्ज किया जाएगा।
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment