यात्री परेशान एयरपोर्ट पर खड़े रह गए विमान, दिल्ली हवाई अड्डे पर भी सेवाएं प्रभावित l
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी आने से दिल्ली समेत देश के सभी बड़े एयरपोर्ट पर समस्या पैदा हो गई है। काफी यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे रह गए हैं, विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं।
माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस के ठप होने के कारण भारत और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों की एयरलाइंस प्रभावित हुई हैं। कई एयरलाइंस कंपनियों की फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। इस आउटेज के कारण फ्लाइट बुकिंग, कैंसिलेशन से लेकर चेक-इन तक की सेवाएं प्रभावित हुईं हैं।
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी आने से दिल्ली समेत देश के सभी बड़े एयरपोर्ट पर कई तरह की समस्या देखने को मिल रही है। सर्वर में खराबी आने के कारण काफी यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे रह गए हैं, एयरपोर्ट से विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, 'वैश्विक आईटी मुद्दे के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं। हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।'रिपोर्ट के मुताबिक, Frontier, Allegiant और Sun Country जैसी बड़ी एयरलाइंस कंपनियों की सेवाएं माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज के कारण ठप हो गई हैं। फ्रंटियर ने कहा कि वह सामान्य परिचालन फिर से शुरू करने की प्रक्रिया में है। भारत में इंडिगो, आकाशा और स्पाइसजेट ने भी सेवा ठप होने को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
भारत में इंडिगो, स्पाइसजेट और आकासा एयरलाइंस की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। भारत के अलावा अमेरिका में Frontier, Allegiant और Sun Country जैसी बड़ी एयरलाइंस कंपनियों की सेवाएं माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज के कारण ठप हो गई हैं। इस आउटेज के कारण एयरलाइंस कंपनियों के बुकिंग, चेक-इन, बोर्डिंग, वेब चेक-इन जैसी सभी सेवाएं प्रभावित हुईं हैं।
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment