ग्रेनो वेस्ट की ज्यादातर सोसाइटियों में पार्क, पार्किंग, बेसमेंट और फ्लोर के साथ कई अन्य जगहों पर निवासी पटाखें नहीं फोड़ सकेंगे। दिवाली पर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) की इन जगहों पर विशेष नजर रहेगी। सोसाइटी में दिवाली के मौके पर कोई दुर्घटना नहीं हो इसके लिए एओए की ओर से निवासियों के पास
पटाखे फोड़ने पर एडवाइजरी जारी
एडवाइजरी भेजी जा रही है। सेक्टर टेकजोन 4 स्थित फ्यूजन होम्स सोसायटी और चेरी काउंटी में हाल ही में पटाखे पटाखे की चिंगारी से कई गाड़ियों में आग लग गई थी। दिवाली के मौके पर निवासियों के साथ ऐसी कोई घटना नहीं हो। इसके लिए एओए और बिल्डर प्रबंधन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
पटाखे जलाने वालों को मानना होगा ये नियम
पटाखे जलाने के लिए जगह तय कर किए जा रहे हैं। गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में एओए पदाधिकारियों ने लोगों से खुले स्थान पर पटाखे चलाने को कहा है। साथ ही बिजली के उपकरण के पास पटाखें नहीं चलाने की सलाह दी गई है। निवासियों को भेजे गए संदेश में कहा गया है कि पटाखें जहां भी जलाएं वहां आग बुझाने की व्यवस्था होनी चाहिए।
Add New Comment