गार्डन गैलरिया मॉल में पार्टी के बाद दो पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष की तरफ से फायरिंग की गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। रविवार रात को हुई इस घटना के बाद कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात को खुर्जा से चार-पांच युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने गार्डन गैलेरिया आए थे। यहां पर ऑस्कर बार में इन लोगों ने शराब पी और जाने के दौरान पार्किंग के पास निठारी के युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसमें खुर्जा से आए एक युवक ने फायरिंग कर दी। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है और इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
Add New Comment