Kanwar Yatra: गाजियाबाद में कांवड़ियों ने जमकर मचाया उत्पात, पुलिस की गाड़ी में की तोड़फोड़ l
गाजियाबाद में कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की। हंगामे के चलते सड़क पर जाम लग गया। स्थानीय पुलिस और एसीपी कवि नगर मौके पर मौजूद हैं।
मधुबन बापूधाम क्षेत्र के दुहाई के पास कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां कावड़ियों ने हंगामा करते हुए पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की। हंगामे के चलते सड़क पर जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कांवड़ियों के पैर में मेट्रो रैपिड पुलिस की गाड़ी नंबर UP 14 EQ 7306 से टक्कर लग गई। मामूली टक्कर लगने से कांवड़ियां उग्र हो गए। उन्होंने गाड़ी को तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कांवड़िये कांवड़ लेकर दिल्ली जा रहे थे। स्थानीय पुलिस और एसीपी कवि नगर मौके पर मौजूद हैं। कांवड़ियों को स्थानीय पुलिस ने गंगाजल देकर शांत कर दिया है। विधान पब्लिक स्कूल में ही कांवड़िये अभी बैठे हुए हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा, 'सूचना मिली कि सुबह करीब 10:15 बजे दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास एक कार ने एक कांवड़िये को टक्कर मार दी। इसके बाद कांवड़यिों ने कार में तोड़फोड़ की, जो बोलेरो गाड़ी अंदर घुसी, उसे अवनीश त्यागी चला रहे थे। कांवड़ियों की आरक्षित लेन के कारण दुर्घटना हुई। वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है।'
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment