बागपत, बड़ौत। सोशल मीडिया पर बड़ौत डिपो के पूछताछ लिपिक के साथ एक परिचालक का उलझते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। स्थानीय बस मालिकों ने इस संबंध में एआरम को शिकायत की और आरोप लगाया कि बड़ौत डिपो के कुछ अधिकारी परिचालक से अवैध उगाही कराते हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।
वायरल वीडियो में बड़ौत डिपो की एक अनुबंधित बस का परिचालक पूछताछ केंद्र पर तैनात पूछताछ लिपिक शिव कुमार चौहान से उलझता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि पूछताछ लिपिक ने परिचालक को लाेनी-मोड़-मुजफ्फरनगर की बजाय दूसरे रूट पर जाने के लिए कहा था। आरोप है कि इस बात पर परिचालक पूछताछ लिपिक से उलझ गया और कहा कि मैं इसी रूट पर बस को लेकर जाऊंगा।उधर शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से उक्त परिचालक जो खुद वाहन स्वामी भी है, काफी दिनों से लाेनी-मोड़-मुजफ्फरनगर पर ही संचालित है, अन्य रूट पर इसकी ड्यूटी नहीं लगाई जाती, उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की।
शिकायत प्राप्त हुई है, जो आरोप लगाएं गए हैं, उनकी जांच की जाएगी। - भुनेश्वर कुमार एआरएम बड़ौत।
Add New Comment