बुलंदशहर के ककोड़ क्षेत्र के गांव आजमपुर हुसैनपुर निवासी गजेंद्र सिंह उर्फ गजन का गांव के ही खेत में लहूलुहान हालत में शव मिला। उसके चेहरे पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था। सूचना पर सीओ पूर्णिमा सिंह, इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि गजेंद्र गुरुवार की शाम घर से खेतों पर जाने के लिए कह कर गया था। इसके बाद रात में वह वापस नहीं लौटा। खेत पर पानी लगाने की सोचते हुए परिजनों ने भी उसकी तलाश नहीं की। सुबह जब गांव के लोग खेतों में काम करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने खेत में गजेंद्र का शव पड़ा देखा। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि गजेंद्र के चेहरे पर किसी भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या की गई है। घटनास्थल के आसपास हत्या में प्रयुक्त किसी भी प्रकार की कोई हथियार नहीं मिला है।
Add New Comment