Gurugram News: कार पूल में चलें लोग, वाहन का कम करें प्रयोग l
गुरुग्राम। दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप का पहला चरण लागू होने के बाद क्षेत्रीय प्रदूषण कंट्रोल अधिकारी ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। इसके बाद डीसीपी ट्रैफिक ने सभी जाम लगने वाले प्वाइंट की लाल बत्ती की वेटिंग कम करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने वाहन का इस्तेमाल कम करने व कार पूलिंग करने की अपील की है।
ट्रैफिक पुलिस की ओर से ग्रैप वन लागू होने के बाद चौक चौराहों पर लाल बत्ती का समय कम किया जा रहा है। इसके साथ ही जहां पर लाइन लंबी होती है तो समयानुसार उसका समय बढ़ाया व घटाया जाता है। इस क्रम में झाड़सा चौक अंडरपास, जेल लैंड सिद्वेश्वर चौक, अग्रवाल धर्मशाला, सेक्टर-29, कन्हैई चौक, सेक्टर-45, सेक्टर-52, बख्तावर चौक आदि पर लाल बत्ती का समय कम किया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक ने सभी जेडीओ को आदेश दिया है कि वह अपने प्वाइंट पर लगने वाले जाम पर जवानों की संख्या की आवश्यकता को भेजे। इसके बाद वहां पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा।लाल बत्ती के दौरान वाहन बंद रखने की अपील
डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वह लाल बत्ती पर वाहन बंद रखे। इससे निकलने वाले प्रदूषण से बचा जा सकता है। उन्होंने अपनी टीम के अधिकारियों से कहा कि वह कोशिश करें कि लाइट के दौरान अगर जाम हो तो वाहन बंद रखें।
इसे भी जाने
: पुराना गुरुग्राम क्षेत्र में 65 से अधिक लाल बत्ती हैं।
: नए गुरुग्राम क्षेत्र में में 32 जगह लाल बत्ती लगाई जा रही हैं।
: रोजाना करीब एक लाख से अधिक वाहनों का इंटरनल आवागमन होता है।
वर्जन
ग्रैप का पहला चरण लागू हो गया है। ऐसे में जारी गाइड लाइन के हिसाब से लाल बत्ती की वेटिंग कम की जा रही है। साथ ही जाम लगने वाले प्वाइंट पर जवानों की तैनाती अधिक की जा रही है। - वीरेंद्र विज, डीसीपी ट्रैफिक, गुरुग्राम।
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment