साल 2013 से 2015 तक बेले गिब्सन ने काफी पैसे कमाएं। इन दो सालों में लाखों लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने लग गए थे। कैंसर के नाम पर बेले ने काफी पैसे भी जुटाए, लेकिन 2015 में सच दुनिया के सामने आ ही गया। कुछ पत्रकारों ने मिलकर बेले की सच्चाई से दुनिया को अवगत करवाया। बेले को कभी कैंसर हुआ ही नहीं था। वे झूठ बोल रही थीं। वहीं अब बेले की जिंदगी पर एक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण किया गया है। जिसका नाम 'इंस्टाग्राम कॉन आर्टिस्ट' रखा गया है।
Add New Comment