हरियाणा से दिल्ली पानी की सप्लाई के लिए आने वाली मुनक नहर बवाना में रात 2:30 बजे पानी का अधिक दबाव होने की वजह से टूट गई हैं। पानी बवाना जेजे कॉलोनी इलाके में भर रहा है। नहर को सही करने का कार्य रात को ही शुरू कर दिया गया है।
उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक नहर सही कर दी जाएगी। उधर नहर टूटने के कारण नांगलोई और द्वारका जल शोधक संयंत्र ठप हो गए हैं। इसके अलावा हैदरपुर जल शोधन संयंत्र पर भी प्रभाव पड़ा है। हालांकि, इस संयंत्र में पश्चिमी यमुना नहर से पानी भेजा जा रहा है।
बिजली कंपनी ने बवाना जेजे कॉलोनी की बिजली काट दी है। यहां कई फुट पानी भरने के कारण करंट लगे की आशंका हो गई थी। उधर, इलाके के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कॉलोनी का दौरा किया है और उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह अपने सामान और अपने आप को संभाले। वह बिजली चालू करने की मांग ना करें उनके लिए खाने की व्यवस्था सरकार की ओर से कराई जा रही है।
Add New Comment