भाई बने जल्लाद: प्रेम प्रसंग से नाराज भाइयों ने गला दबाकर बहन की हत्या की, बोरे में भरकर फेंकने जा रहे थे शव l
पुलिसकर्मी बाइक से गश्त कर रहे थे। तभी सामने से एक बाइक पर दो युवक जा रहे थे, जिनके पास बोरा था। पुलिस कर्मियों ने युवकों को रोका और पूछताछ शुरू की।
बुलंदशहर के थाना क्षेत्र के बीकुपुर रामनगर गांव में गुरुवार सुबह गश्त के दौरान पुलिस ने बहन की हत्या कर शव को फेंकने जा रहे दो भाइयों को पकड़ लिया। आरोपी बोरे में शव को रखकर बंबे में फेंकने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि छतारी थाना क्षेत्र के बीकुपुर रामनगर गांव में गुरुवार सुबह करीब चार बजे पुलिसकर्मी बाइक से गश्त कर रहे थे। तभी सामने से एक बाइक पर दो युवक जा रहे थे, जिनके पास गेहूं का बोरा था। पुलिस कर्मियों ने युवकों को रोका और पूछताछ शुरू की। युवकों का कहना था कि वह घर का कूड़ा बाहर फेंकने जा रहे हैं। पुलिस कर्मियों को शक हुआ।
उन्होंने बोरे को खोलकर देखा तो उसमें युवती का शव मौजूद था। कुछ देर के लिए पुलिसकर्मी भी आश्चर्यचकित रह गए। इसके बाद उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। सीओ ने बताया कि आरोपियों ने बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया है। अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment