सावन के पहले दिन सोमवार को दिल्ली में झमाझम बारिश से मौसस खुशनुमा हो गया। इससे लोगों को उमस भरी गर्मा से राहत मिली। बता दें कि मौसम विभाग ने सोमवार से दो दिन तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
इससे पहले राजधानी में रविवार को हुई हल्की बारिश के कारण उमस बढ़ गई थी। इसके बाद सोमवार को दिनभर सूरज व बादलों की लुकाछिपी का खेल चलता रहा और लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। लेकिन अचानक हुई बारिश ने लोगों को काफी राहत दी।
एक तरह जहां बारिश के कारण तापमान में कमी दर्ज की गई, लेकिन दूसरी तरफ कई इलाकों में बारिश के कारण जलभराव का भी सामना लोगों को करना पड़ा। पानी भरने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पूसा में सबसे अधिक 52 एमएम बारिश दर्ज की गई।
Add New Comment