- करीब ढाई लाख रुपये की मांग की, पुलिस ने युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ायाफरीदाबाद। भाटिया कॉलोनी में ब्याज के पैसे नहीं देने पर दबंगों ने एक युवक का अपहरण कर लिया और उसके परिजनों से 2.60 लाख रुपये देने की मांग की। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और सूझबूझ से पुलिस ने युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया। शहर बल्लभगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से बिहार के मुंगेर जिले के गांव चमनगढ़ निवासी कुणाल पासवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह लकड़पुर में परिवार के साथ किराये पर रहता है। एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसने बताया कि वर्ष 2021 में वह परिवार के साथ बल्लभगढ़ स्थित भाटिया कॉलोनी में रहता था। वहां स्थानीय निवासी अजय उर्फ बाबा से पांच फीसदी ब्याज के दर से करीब 32 हजार रुपये का कर्ज लिया था। कुछ दिनों में उसने कर्ज लिए पैसों में से 13 हजार रुपये लौटा दिए। इसके बाद जरूरी कार्यवश परिवार के साथ गांव चला गया। तीन महीने पहले ही बिहार से फरीदाबाद लौटा है। लकड़पुर में किराये के मकान में रहता रहा है। यहीं एक कंपनी में नौकरी करता है।
जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गया अपने घर
कुणाल पासवान ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह कुछ काम से भाटिया कॉलोनी गया था। रास्ते में उसकी मुलाकात अशोक टेलर से हुई है। अशोक टेलर के कहने पर अजय उर्फ बाबा ने उसे कर्ज दिया था। अशोक टेलर ने उसे पकड़ लिया और अजय को फोन कर बुला लिया। कुछ देर में बाइक पर एक अन्य साथी के साथ अजय आया। उसने ब्याज के 2.60 लाख रुपये मांगे और जबरन बाइक पर बिठाकर अपने घर ले गया। वहां उससे मोबाइल छीनकर एक कमरे में बंद कर दिया। फिर उसके भाई को फोन कर 2.60 लाख रुपये मांगे। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। युवक ने बताया कि उसके भाई ने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दे दी। लिहाजा सूचना पर पहुंची पुलिस कुणाल पासवान को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Add New Comment