फरीदाबाद। श्याम कॉलोनी में सक्रिय चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी और सोने के जेवरात चोरी कर लिए। पल्ला थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। राहुल कुमार ने बताया है कि गर्मी की छुट्टी पड़ने की वजह से पत्नी और बच्चे गांव गए हैं। वह यहां अकेला ही रह रहा है। 19 जून को कंपनी से लौटने पर देखा कि घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। आरोपी उसके घर से जेवरात और करीब 15 सौ रुपयों चुरा ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मंदिर का ताला तोड़, दान पेटी से 13 हजार रुपये चोरी
फरीदाबाद। एनआईटी-5 स्थित मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने दान पेटी से 13 हजार रुपये चोरी कर लिए। एनआईटी थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सुशील बाली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 21 जून को रात में मंदिर में ताला लगाकर वह घर चला गया था। अगले दिन सुबह देखा तो मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा था। दानपात्र से करीब 13 हजार रुपये गायब थे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Add New Comment