Delhi Bomb Threat: जांच में नहीं मिला कुछ स्कूलों के बाद अब अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी l
Delhi Hospital Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में लागातार बम से उड़ाने की धमकी मिल रही हैं। 200 स्कूलों को बम से उड़ाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ और अब एक बार फिर अस्पतालों को ईमेल से धमकी मिली है।
Delhi Bomb Threat News: दिल्ली में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार दिल्ली में स्कूलों के बाद दोबारा से अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले दिल्ली में स्कूलों, अस्पतालों, एयरपोर्ट और उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
इन अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली में दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और अन्य सहित कई अस्पतालों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।
जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को चार अस्पतालों में बम की कॉल फिर से आईं थी। दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। जहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
1. दीपचंद बंधु अस्पताल
2. दादा देव अस्पताल
3. हेडगेवार अस्पताल
4. दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में आईं
पहले भी मिल चुकी हैं बम से उड़ाने की धमकी
वहीं दूसरी तरफ बीते रविवार को दिल्ली के 20 से अधिक अस्पतालों, आईजीआई एयरपोर्ट समेत उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। आरोपी ने सभी जगह ईमेल कर यहां बम रखा होने की सूचना दी।
दिल्ली पुलिस ने दी थी जानकारी
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 3.04 मिनट पर दिल्ली के 20 अस्पतालों के अलावा आईजीआई और उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दफ्तर को बम से उड़ाने का एक ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल courtgroup03@beeble.com से भेजा गया था। शुरुआत में संजय गांधी अस्पताल और बुराड़ी सरकारी अस्पताल प्रशासन ने ईमेल देखकर पुलिस को खबर दी।
जबकि बीती तीन मई को दिल्ली के नांगलोई इलाके में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया था। पुलिस मुख्यालय में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस ईमेल भेजने वाले का पता लगा लिया है। ईमेल एक नाबालिग ने भेजा था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था। इससे पहले एक साथ दिल्ली में 200 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भी मिल चुकी है।
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment