गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर हादसा: चलती कार पलटी, एयरबैग से बाल-बाल बची डॉक्टर की जान l
थार गाड़ी को बचाने के प्रयास में ऑर्थोपेडिक डॉक्टर की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। लेकिन सीट बेल्ट और एयरबैग्स की वजह से पिता-पुत्र सुरक्षित बच गए।
सोमवार सुबह इंदिरापुरम के एलिवेटेड रोड पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। जिसमें ऑर्थोपेडिक डॉक्टर डॉ. ललित कुमार सागर और उनके बेटे श्रेष्ठ कुमार सागर की कार थार गाड़ी को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के समय डॉक्टर और उनके बेटे इंदिरापुरम में बिरयानी खाने जा रहे थे।
सुबह करीब 7:30 बजे, जब दोनों कनावनी पुलिया की ओर उतर रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही थार गाड़ी को बचाने के प्रयास में उनकी गाड़ी असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। तेज स्पीड के कारण गाड़ी घिसटती हुई काफी दूर तक गई और पलट गई। हादसे की गनीमत यह रही कि डॉक्टर और उनके बेटे ने सीट बेल्ट लगाकर रखी थी। जिससे उनके एयरबैग खुल गए और उनकी जान बच गई।
एलिवेटेड रोड पर अन्य वाहन चालकों ने पलटी हुई गाड़ी देखी और तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची इंदिरापुरम पुलिस और यातायात कर्मियों ने क्रेन की मदद से पलटी गाड़ी को सीधा किया और डॉक्टर तथा उनके बेटे को बाहर निकाला। डॉ. ललित कुमार सागर ने बताया कि उनके बेटे श्रेष्ठ के सिर में चोट लग गई थी। जिसके लिए पास के निजी अस्पताल में दो टांके लगाए गए।
डॉक्टर ने थार गाड़ी का नंबर नहीं देख पाने की वजह से पुलिस को चालक के खिलाफ शिकायत नहीं दी है। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि हादसे में दोनों की हालत स्थिर है और गंभीर चोटें नहीं आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया है। शिकायत मिलने पर चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Share This Post :
Comments
Add New Comment
Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Add New Comment